विदेशों के मजबूत संकेतों से सोना 0.31 प्रतिशत तेज
मजबूत वैश्विक रुख के बीच सटोरियों के सौदे बढ़ाने से वायदा कारोबार में आज सोने का भाव 0.31 प्रतिशत बढ़कर 30,430 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलिवरी वाला सोना 94 रुपये यानी 0.31 प्रतिशत बढ़कर 30,430 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। इसमें महज दो लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह, अप्रैल डिलिवरी वाला सोना 84 रुपये यानी 0.28 प्रतिशत बढ़कर 30,302 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। इसमें 181 लॉट का कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के साथ सटोरियों के सौदे बढ़ाने और अमेरिकी डॉलर में कमजोरी आने से वायदा कारोबार में सोने की कीमतों में तेजी देखी गई। सिंगापुर में सोना 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,335.10 डॉलर प्रति औंस हो गया।
कीवर्ड Gold, Rate, Spot Market, Market Price, MCX, NCDEX, Future Trading, Future Market, Commodities, Price, Delivery, Supply, Contracts, Multi Commodity Exchange, National Commodity and Derivatives Exchange,